ATM Interchange Fees : यदि आप भी ATM से बार-बार पैसे की निकासी करते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, ATM से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ग्राहकों से मुफ्त 5 ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने और एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fees) के लिए चार्ज बढ़ाने की योजना बना रहा है….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएम इंटरचेंज चार्ज (ATM Interchange Fees) में बढ़ोतरी का मतलब है कि बैंक के ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने के लिए अब पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सुझाव दिया है कि 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से पैसे निकालने पर मैक्सिमम चार्ज ₹21 से बढ़ाकर ₹22 किया जाए….
बताया जा रहा की NPCI ने एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fees) को भी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. पैसे लेन-देन के लिए इंटरचेंज फीस ( Interchange Fees) ₹17 से बढ़ाकर ₹19 करने की सिफारिश की गई है. जबकि, गैर नकदी लेन-देन के लिए यह चार्ज ₹6 से बढ़ाकर ₹7 करने की बात कही गई है…
ATM इंटरचेंज फीस क्या है?
आपको बता दें कि ATM इंटरचेंज फीस वह शुल्क है, जो एक बैंक दूसरे बैंक से तब लेता है जब कोई ग्राहक अपने बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के ATM का उपयोग करके पैसे निकासी या अन्य सर्विसेज लेता है. उदाहरण के लिए अगर आपका बैंक SBI है, लेकिन आप पैसे निकालने के लिए PNB बैंक के ATM का उपयोग करते हैं. इस स्थिति में PNB बैंक आपके लेन-देन को प्रोसेस करने के लिए SBI से इंटरचेंज चार्ज वसूलता है…..