2000 Rupees Note : 30 सितंबर के बाद रद्दी हो जायेगा ₹2000 के नोट? जानें- हर सवाल का जवाब….

Bank Holidays : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2000 रुपये का नोट बंद कर दिया है और इसे बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो दी गई अंतिम तारीख से पहले इसे बदलवा लें हैं और बैंक में जमा कर दे।

अन्यथा आपका 2000 रुपये का नोट कोई काम का नहीं रहेगा और रद्दी के भाव बिकने लगेगा। हम ऐसी बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले महीने यानी सितंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ने वाली है और आपको 2000 रुपये का नोट बदलवाने का बहुत कम समय मिलने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे सितंबर का महीने में बैंकों की कुल 17 दिन की छुट्टियां आने वाली है और केवल 13 दिन ही बैंकों में काम चलने वाला है। दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सितंबर महीने की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 17 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसके अलावा 2000 रुपये के नोट को बदलवाने का समय भी 30 सितंबर तक दिया गया है। आइये आपको बताते है कि सितंबर के महीने में कौनसे दिन किस चीज की छुट्टी रहने वाली है?

सितंबर में बैंको की छुट्टियां

6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार
3 सितंबर: रविवार
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
23 सितंबर: चौथा शनिवार
24 सितंबर: रविवार

बैंक का काम समय पर करें पूरा

आजकल के डिजिटल युग में बैंकों से संबंधित कम ऑनलाइन ही निपट जाते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे कहीं काम रह जाते हैं जिन्हें आपको बैंक में जाकर ही पूरा करना पड़ता है। इसलिए अगर मैं बैंक में जाकर करने वाला कोई जरूरी काम आपका बाकी है तो उसे समय पर ही पूरा कर लें क्योंकि अगले महीने में ज्यादातर छुट्टियां रहने वाली है। इसलिए अपने बैंक संबंधित काम समय पर निपटा लें ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।