SBI के ATM से पैसे निकालने पर कटेंगे 173 रूपए चार्ज? बैंक ने बताया पूरा सच.. जानें सच्चाई

डेस्क : आजकल अधिकतर लोग एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. एटीएम की मदद से आप किसी भी शहर में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि SBI के ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये का चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. SBI ने ऐसा कोई भी नियम जारी नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल है यह फर्जी मैसेज : सोशल मीडिया पर वायरल इस फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि बचत खाते मे साल मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये तक की कटौती की जाएगी और ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये तक काटे जायेंगे. इस दावे को PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में यह पाया गया कि SBI ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई भी बदलाव नहीं किया हैं.

किया जा रहा है यह दावा : एक अन्य वायरल मैसेज में भी SBI ATM को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये का सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. वायरल फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू भी किया जा चुका है.

ये रहे RBI के नियम : PIB फैक्ट चेक ने इन वायरल दावों को फर्जी बताया है. आपको बता दें कि ATM को लेकर ऐसा कोई भी नियम नहीं है. RBI की एक वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और GST वो अलग से देय होगा.