शादी के बाद लड़कियों के कौन से डॉक्यूमेंट बदलवाने पड़ते हैं और क्यों? जानें- विस्तार से….

Documents after Marriage : भारतीय नागरिक के पास ऐसे कई दस्तावेज हैं जो होना वह जरूरी है जिन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि शामिल है। यह सभी दस्तावेज किसी काम के लिए बेहद जरूरी होते हैं। कई काम ऐसे होते हैं जो इन दस्तावेजों के बिना बिल्कुल भी पूरे नहीं हो सकते हैं। इसलिए आपको समय पर ही डॉक्यूमेंट बनवा लेना चाहिए और इनमें कोई भी अपडेट हो तो वह करवा लेना चाहिए।

इसी तरह शादी के बाद लड़की के नाम के आगे पति का सरनेम जुड़ जाता है। कुछ लड़कियां अपना सरनेम बदल लेती है तो कुछ ऐसी होते हैं जो पहले वाला नाम ही रखती हैं। सरनेम बदलना और ना बदलना उनकी मर्जी है। लेकिन कुछ दस्तावेज ऐसे होते हैं जिनमें सरनेम बदलने जरूरी होता है।

डॉक्यूमेंट्स को समय पर बदलवाएं

कई चीज ऐसी होती है जिनमें नॉमिनी बनाना जरूरी होता है और ऐसी योजनाओं में निवेश करते समय व्यक्ति अपनी पत्नी को ही नॉमिनी के तौर पर रखते हैं। इसलिए अगर भविष्य में उसे व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका सारा फायदा उसकी पत्नी को मिले। लेकिन अगर इन दस्तावेजों में कोई कमी रह जाती है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक एड्रेस प्रूफ से लेकर पहचान पत्र तक सब कुछ होता है। आधार कार्ड की वजह से ही लोग कई सारी योजनाओं के फायदे ले पाते हैं। इसलिए शादी के बाद लड़कियों के आधार कार्ड में उनका एड्रेस बदल दिया जाता है। इसके साथ ही उनके नाम के आगे लगने वाला सरनेम भी पति का सरनेम होता है। इसलिए शादी के बाद लड़की को आधार कार्ड में नाम व एड्रेस दोनों ही बदलवा लेने चाहिए ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।

पैन कार्ड

अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आपको पैन कार्ड की सख्त जरूरत पड़ती होगी क्योंकि यह आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए बहुत काम आता है। इसके बिना आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं।इसलिए आपको अपने पैन कार्ड में भी एड्रेस और नाम वगैरह चेंज करवा लेना चाहिए।

बैंक से जुड़ी जानकारी

अगर आपका बैंक में खाता है तो आपको बैंक से जुड़े कोई भी काम में यह दस्तावेज जरूरी होते हैं। इसलिए अगर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड में बदलाव करवा लिए हैं तो इन दस्तावेजों को अपने बैंक अकाउंट में भी अपडेट करवा लें। जब तक आप अपने बैंक खाते में नया नाम और पता चेंज नहीं करवाते हैं तब तक आपके सभी जरूरी दस्तावेज पुराने पत्ते पर ही पहुंच जाते हैं और आपके कई काम रुक जाते है।

पासपोर्ट

अगर आप शादी के बाद अपना सरनेम बदल रही हैं तो इसे पासपोर्ट में भी चेंज करना होता है। वैसे तो पासपोर्ट में अपना पुराना नाम बदलने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। लेकिन अगर आप फिर भी अपना सरनेम बदलवाना चाहती हैं तो पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत यह कर सकती हैं।

वोटर आईडी

हर भारतीय नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसलिए मतदान करने हेतु वोटर आईडी की जरूरत होती है। अगर आपकी शादी हो जाती है तो आपको अपना एड्रेस प्रूफ और सरनेम बदलना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपना पता और सरनेम नहीं बदलता है तो आपका वोट पुरानी जगह ही लागू होगा और आप ससुराल में वोट नहीं दे पायेगी। इसलिए चुनाव आने से पहले इसमें भी बदलाव करवा ले।