E-shram card धारकों की अगली किस्त कब आएगी खाते में, यहां जानिए डिटेल में

डेस्क : कोरोना महामारी के चलते आम लोगों के साथ-साथ कारोबार जगत पर भी गहरा असर पड़ा। हालांकि, अब धीरे-धीरे स्थिति समान होती जा रही है, ऐसे हर कोई अपने कारोबार को बड़ा करने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। इस बीच केंद्र व राज्य सरकारें भी लोगों की मदद को आगे आ रही है।

अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड (e-shram card) बना हुआ है तो फिर आपकी मौज आने वाली है। मालूम हो की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब दिहारी मजदूरों के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल लॉन्च की थी, जिसमें मजदूरों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, उसके बाद केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक तौर पर श्रमिक को मदद की जाती है, इससे सरकार को यह भी आईडिया मिल जाता है कि देश में कितने लोग मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।

इसी बीच इस योजना से जुड़े मजदूर अब अगली किस्त का इंतजार कर रहे है। अगर 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रमिक कार्ड योजना से आप जुड़ तो इसी के आखिर महीने तक 500 रुपये की अगली किस्त आने वाली है। देश में केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे में यूपी सरकार की ओर से मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।

ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें श्रमिक को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है। अब फरवरी महीने की 500 रुपये जल्द ही श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बरहाल, हो की ई-श्रम में किस्त  के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे।