25 करोड़ दिहारी मजदूरों ने कराया E-Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन, जानें- कब मिलेगी 1000₹ के किस्त..

डेस्क : केंद्र सरकार ने हाल ही में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले दिहारी मजदूरों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें अब तक कुल 25 करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, आपको एक बात जानकर हैरानी होगी, सिर्फ यूपी से 3.81 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जो पूरे देश में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसी भी राज्य से ज्यादा है।

मालूम हो की पिछले महीने पहली और दूसरी किस्त मिलाकर श्रमिकों के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किए गये थे, अब सरकार तीसरी व चौथी किस्त के पैसे मजदूरों के खाते में डालने की तैयारी कर रही है, जानकारी के मुताबिक 5 राज्यों के चुनाव खत्म होते ही तीसरी और चौथी किस्त के 1000 रुपए फिर से पात्र मजदूरों के खाते में ट्रांसफर कर दिये जाएंगे।

आपको बता दे की यूपी सरकार ने नवंबर से फरवरी तक 500 रुपये प्रतिमाह दिहारी मजदूरों को भारण पोषण भत्ता देने का ऐलान किया था, जिसकी नवंबर और दिसंबर की किस्त के 1000 रुपये मजदूरों के खाता में जनवरी में भेज दी गए थे। ऐसे में अब बकाया 1000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर कवायद शुरु हो गई थी, आचार संहिता के चलते इन 1000 रुपए की धनराशि पर ब्रेक लग गया था, 10 मार्च के बाद बची हुई तीसरी व चौथी किस्त के 1000-1000 रुपए श्रमिकों के खाते में क्रेडिट कर दिये जाएंगे.।