आम लोगों को बड़ी राहत! सस्‍ता होगा गेहूं-चावल- सरकार ने उठाया बड़ा कदम….

Wheat Price : आमजन हर चीज की बढ़ती हुई कीमत से काफी परेशान हो रहा है और सरकार खाने पीने की चीजों में कमी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार की तरफ से गेहूं, चावल और आटे की खुदरा कीमतों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

FCI ने पिछले हफ्ते ही लाखों टन गेहूं की नीलामी खुले बाजार में की थी जिससे गेहूं और आटे की कीमत में कमी दर्ज की गई है। लेकिन एक बार फिर सरकार गेहूं और आटे की कीमत में कमी लाने के लिए कदम उठाने वाली है। FCI की तीसरे चरण की नीलामी में ‘बफर स्टॉक’ से 12 जुलाई को 4.29 लाख टन गेहूं और करीब 4 लाख टन चावल की नीलामी होगी।

12 जुलाई को होगी नीलामी

सरकार द्वारा यह कदम गेहूं, चावल और आटे की कीमतों में कमी लाने के लिए और घरेलू आपूर्ति को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार खुले बाजार में थोक उपभोक्ताओं को FCI के भंडार से गेहूं और चावल की बिक्री करेगी। इसके अलावा सरकार ने बताया है कि 12 जुलाई को होने वाली तीसरे चरण की नीलामी में FCI पूरे देश में 482 डिपो से 4.29 लाख टन गेहूं और 254 डिपो से 3.95 लाख टन चावल बिक्री करेगी।

5 जुलाई को बिका 170 टन चावल

भारतीय खाद्य निगम (FCI) की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि आने वाले समय में इस बिक्री में हिस्सा लेने वाली कंपनियां खुद को लिस्ट में शामिल कर लेगी। FCI साप्ताहिक नीलामी में भाग लेने के लिए और भी ज्यादा छोटे व सीमांत उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहा है। ताकि ये भंडार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। हाल ही में 5 जुलाई को ई-नीलामी हुई है जिसमें 1337 बोली लगाने वालों को 1.29 लाख टन गेहूं और 5 बोली लगाने वालो को 170 टन चावल बेचा गया है।