आखिर क्या है ITR-U? जो लोग नहीं भर पाए थे ITR, उनके लिए तो बेस्ट है ये ऑप्शन….

ITR-U : यह ख़बर उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो कुछ समय पहले आईटीआर फाइल नहीं कर पाए थे। ऐसे लोग जो आईटीआर फाइल करते समय गलत जानकारी या कम जानकारी दे चुके हैं उनके लिए ITR-U बड़े काम की चीज है।

आपको बता दें कि वो व्यक्ति ITR-U दाखिल कर सकता है जिसने तय समय में ITR फाइल नहीं किया था। इसके अलावा अगर आयकर विभाग आपकी चोरी पकड़ता है और आपको नोटिस भेजता है तो आपको टैक्स चोरी का 300% जुर्माना भरना पड़ेगा। आइये आपको बताते है ITR-U क्या होता है और इसे कैसे दाखिल कर सकते है?

कौन कर सकता है ITR-U फाइल?

आपको बता दें कि ITR-U उन लोगों को फाइल करना जरूरी होता है जिन लोगों ने निश्चित तारीख तक ITR फाइल नहीं किया होता है। ये ITR का एक अपडेटेड वर्जन है। ऐसे लोग जिन्होंने ITR फाइल करते समय अधूरी जानकारी दी थी वो भी ITR-U फाइल कर सकते है। आपको बता दें कि ITR-U असेसमेंट ईयर के बाद 24 महीने तक दाखिल किया जा सकता है।

इसलिए, वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए एक अपडेटेड ITR (ITR) -यू) वित्त वर्ष 2020-21 (आयु 2021-22) और वित्त वर्ष 2021-22 (आयु 2022-23) से संबंधित आईटीआर के लिए एक व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

इस बात का रखें ध्यान

इसके साथ ही आपको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर आईटीआर दाखिल करने का निश्चित समय अभी तक नहीं गया है तो आप ITR-U दाखिल नहीं कर सकते है। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 रखी थी। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति संबंधित मूल्यांकन वर्ष के 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक भी संशोधित ITR दाखिल कर सकता है। जब तक कि मूल आईटीआर का मूल्यांकन आयकर विभाग द्वारा पहले ही पूरा नहीं कर लिया गया हो।

ये है इसके लिए तारीख

अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई तक ITR फाइल नहीं किया है तो वह 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक इसे फाइल कर सकता है। इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विलंबित ITR 31 दिसंबर 2023 तक जमा कर सकते है।

जब तक मूल ITR का इनकम टैक्स विभाग द्वारा पहले ही मूल्यांकन नहीं किया गया हो। इसलिए आप जब तक ITR-U दाखिल नहीं कर सकते जब तक संशोधित या विलंबित ITR दाखिल करने की समय सीमा समाप्त नहीं हो। यानी व्यक्ति केवल 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2026 तक वित्त वर्ष 2022-23 (AY 2023-24) के लिए ITR-U दाखिल कर सकता है।