Digital Gold : क्या है डिजिटल गोल्ड? जानिए- क्या है इसके फायदे और बाकी डिटेल….

Digital Gold : हमारे देश में कई सारे लोग ऐसे है जो सोना खरीदने को समझदारी मानते है। ऐसे कई लोग है जो सोने में निवेश करते है। देश में शादी या त्यौहार के मौके पर कई लोग सोना खरीदना शगुन मानते है और इसे पसंद भी करते है। लेकिन अब निवेश के तरीकों में धीरे-धीरे बदलाव होता जा रहा है।

अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो अब लोग डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे है और उसका चलन भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है। डिजिटल गोल्ड ना केवल सुरक्षित है बल्कि फिजिकल गोल्ड की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी आसान माना जाता है।

क्या होता है डिजिटल गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड यानी ऑनलाइन सोना खरीदने से मतलब होता है। आप गोल्‍ड सेविंग फंड्स, गोल्‍ड ईटीएफ, जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें आप काम से कम ₹1 का निवेश भी कर सकते हैं। आप बाजार भाव को देखते हुए खरीदी और बिक्री कर सकते हैं।

विशेष तौर से भारत में 3 कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी आइडिया पीवीटी एलटीडी, ऑगमॉन्ट गोल्ड एलडीडी और डिजिटल गोल्ड इंडिया पीबीटी एलटीडी अपने सेफगोल्‍ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं।

कौन कर सकता है खरीदी?

भारत देश में रहने वाला कोई भी इंसान डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकता है। एक वेबसाइट के अनुसार अगर आप डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बचत खाता या चालू खाता होना चाहिए।

लेकिन देश का कोई भी नाबालिग खाताधारक या फिर बिना NRO खाते वाला NRI भी डिजिटल गोल्ड की खरीदारी नहीं कर सकता है।

क्यों करें डिजिटल गोल्ड में निवेश?

आप कम से कम ₹1 से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति इसे अपनी जरूरत के हिसाब से बेच भी सकता है। आप चाहे तो अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में भी बदलवा सकते हैं।

डिजिटल गोल्‍ड इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स में सेलर की ओर से स्‍टोर किया जाता है। इसके लिए आपको अन्य प्रकार का कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है। आप डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्‍तेमाल कर सकते हैं।