खाना खा लिया मगर पैसा देते वक्त UPI हो गया डाउन? अब उसी फोन से कर सकेंगे ऑफलाइन पेमेंट…..

UPI : आज के समय में लोग छोटे से लेकर बड़ा लेनदेन करने के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं। चाहे फिर आप 1 रुपये का ट्रांजैक्शन कर रहे हो या 1 लाख रुपये का, सभी लोग UPI के माध्यम से ही पेमेंट करना शुरू कर चुके है। इस समय कई सारे ऐप्स है जिनसे लोग पेमेंट करते है।

लेकिन कई बार सर्वर डाउन होने के कारण या इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने से हमारे सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन कई बार हम ऑर्डर ले चुके हो और या फिर कहीं जाकर खाना खाने के बाद पेमेंट करने पर ऐसी परेशानी होना बड़ी मुश्किल में डाल देती है।

ऐसे में आप सर्वर ठीक होने तक कई घंटो तक इंतजार नहीं कर सकते हैं। लेकिन फिर आपको कई प्रकार के जुगाड़ करके पेमेंट करना होता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिससे सर्वर डाउन होने या इंटरनेट न होने पर भी आप अपने स्मार्टफोन से बिल चुका सकते हैं।

आप ये पेमेंट UPI के जरिये ही नहीं बल्कि किसी कार्ड और अन्य ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है। लेकिन आपको इसके लिए एक कोड डायल करना होगा। इस नंबर पर कोई भी कॉल नहीं जाती है बल्कि एक फ्लैश मैसेज ओपन हो जाता है। इसलिए आपको *99# कोड डायल करना है और इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहा वैसा ही एक मैसेज आएगा।

इसके बाद आपके 7 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको चुनना है कि आप कौनसा विकल्प चाहते है। इन विकल्पों में पैसा भेजना, पैसा मंगाना, बैलेंस चेक करना व अपनी पेंडिंग रिक्वेस्ट देखना शामिल हैं। इसमें से जो भी आपको करना है उस विकल्प के आगे लिखा नंबर टाइप कर भेजते है।

आप इसमें ऑप्शन 1 चुनकर आगे बढ़ते है तो आपको फिर से 5 ऑप्शन दिखाई देते है। आपको मोबाइल नंबर पर पैसा भेजना है, UPI या फिर पहले से सेव किसी बेनिफिशियरी में से अपने हिसाब से कोई भी चुन सकते है। इसके बाद आप अपने UPI का विकल्प चुन सकते है।

इसके बाद आपको उस व्यक्ति की UPI लिखनी है जिसे आप पैसा भेज रहे है और इसके बाद अमाउंट भरना होगा। इसके बाद आपको इसका कोई भी कारण लिख देना है और पहले से ही सेट UPI PIN को दर्ज करना है।

इसके बाद आप पैसा भेज सकते है जो तुरंत ही प्राप्तकर्ता के खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। ऐसा भी हो सकता है कि आपको शुरुआत में कोई परेशानी आए लेकिन 1-2 बार कोशिश करने पर आप जरूर सफल हो जाएंगे।