Pan Card : पैन नंबर का ये अक्षर है आपकी कुंडली, इससे पता चल जाता है आपका ये राज…

Pan Card : पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है और इसमें एक स्थाई नंबर दिया होता है जिसमें आपकी सारी जानकारी छुपी होती है। पैन कार्ड (Pan Card) के इन नंबरों में छुपा हुआ डाटा आयकर विभाग के लिए काफी ज्यादा मायने रखता है।

इसलिए हर व्यक्ति को पैन कार्ड जारी किया जाता है। लेकिन ये खास जानकारी पैन कार्ड रखने वाले व्यक्ति के लिए अनजान रहती है। आइये जानते है कि Pan Card पर दिए गए PAN Number का असली मतलब क्या होता है और ये क्या काम आता है?

खास होता है आपका पैन

पैन कार्ड के ऊपर आपका नाम और आपकी जन्म तिथि लिखी हुई होती है। लेकिन इसमें आपका सरनेम भी छिपा हुआ होता है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होती। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पैन नंबर का पांचवा अंक आपके सरनेम को दर्शाता है।

आयकर विभाग अपने रिकार्ड्स में व्यक्ति का केवल उपनाम ही रखता है। इसलिए यह डेटा खाता संख्या के भीतर भी मौजूद होता है। हालांकि, टैक्स विभाग इस जानकारी का खुलासा कार्डधारक को नहीं करता है

इन जगहों पर होती है Pan Card की जरूरत

आपको बता दें Pan Card में एक खास 10 अंकों का नंबर होता है जो लेमिनेटेड कार्ड में प्रस्तुत किया जाता है। ये कार्ड इनकम टैक्स द्वारा उन लोगों को दिया जाता है जो इसके लिए आवेदन करते हैं। एक बार जब पैन कार्ड (Pan Card) बनकर तैयार हो जाता है तो उसे व्यक्ति के सभी वित्तीय लेनदेन की जानकारी उस पैन कार्ड से लिंक हो जाती है और आयकर विभाग के पास रहती है।

इस जानकारी में इनकम टैक्स से लेकर क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेनदेन तक सभी जानकारी आयकर विभाग के पास रहती है। आज के समय में पैन कार्ड (Pan Card) एक जरूरी दस्तावेज है। अगर आपने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अब डिजिटल युग में आप घर बैठे भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।