10 रुपये का ये सिक्का “असली है नकली”, सरकार ने दी बड़ी जानकारी.. जानें –

डेस्क : कई बार ऐसा होता है कि जब आप मार्केट में कोई सामान खरीदने के लिए जाते हैं, तो कुछ दुकानदार यह 10 रुपया का सिक्का लेने से मना कर देता है, ऐसे में कई बार, कंफ्यूजन वाली स्‍थ‍ित‍ि पैदा हो जाती है, स‍िक्‍का न लेने के पीछे कुछ दुकानदारों का तर्क होता है क‍ि यह स‍िक्‍का नकली है, वहीं कुछ दुकानदार क‍िसी खास तरह के स‍िक्‍के को लेने से इनकार कर देते हैं और बाकी के स‍िक्‍कों को वह ले लेते हैं।

आपको बता दें कि इस तरह के कंफ्यूजन का कारण है बाजार में 10 रुपये के कई तरह के स‍िक्‍के चलन हो रहा है, हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से संसद में इस बारे में स्‍थ‍ित‍ि साफ की गई, सरकार की तरफ से बताया गया क‍ि 10 रुपये का ये सिक्के पूरी तरह मान्य हैं और यह नकली नहीं है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने 8 फरवरी को राज्य सभा (Rajya Sabha) में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि 10 रुपये के सभी सिक्के लीगल टेंडर हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि विभिन्न आकार, थीम और डिजाइन में भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत मिंटेड और RBI द्वारा सर्कुलेट किए गए 10 रुपये के सिक्के लीगल टेंडर हैं, इन्हें सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन में लीगल टेंडर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मालूम हो की भ्रांतियों व भय को दूर करने के लिए, RBI समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति के जर‍िये लोगों को जागरूक करता रहता है, RBI पहले भी कह चुका है कि 10 रुपये के सभी 14 डिजाइन के सिक्के मान्य और लीगल टेंडर हैं।