ये Bank FD पर दे रहा 9% से अधिक की ब्याज, जानें – क्या है ऑफर…

Bank Latest FD Rates: रिजर्व बैंक ने पिछले 1 साल में रेपो रेट में तेजी से इजाफा किया है। जिसके बाद ग्राहकों पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। हालांकि अब राहत भरी खबर यह है कि ग्राहकों को अपने FD डिपॉजिट और बचत खातों पर उच्च ब्याज दर मिल रही है।

गौरतलब है कि पिछली दो मौद्रिक नीति समिति की बैठकों में रिजर्व बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट के कारण रेपो दर को स्थिर बनाए रखा है। प्रारंभिक वर्ष के दौरान रेपो दर में रिजर्व बैंक ने 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद ग्राहकों को नुकसान और फायदा दोनों हुआ। परंतु उसके बाद लोन अधिक महंगे हो गए। जिसके बाद लोन लेने वाले ग्राहकों पर उच्च EMI का बोझ पड़ गया। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज भी बढ़ गया।

जानकारी के लिए बता दें कि रेपो दर में लगातार बढ़ोतरी के कारण बहुत सी बैंकों ने अपनी एफडी पर 9% से अधिक ब्याज दर की पेशकश की है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों पर लागू होती है। यानी अन्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर अलग है। आइए अब हम आपको बैंक और उनकी ब्याज दर के बारे में बताते हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

जानकारी के लिए बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 से 201 दिनों की फिक्सड डिपॉजिट अवधि पर 9.25% ब्याज देता है। वही यदि आप 1001 दिन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो इस पर बैंक 9.50 की ब्याज दर प्रदान करता है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक के वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 1000 दिनों की अवधि वाली FD डिपॉजिट पर 9.11 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।

जन लघु वित्त बैंक

यह बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को 366 से 499 दिन, 501 से 730 दिन और 500 दिन की अवधि वाली एफडी पर 9% से अधिक की ब्याज दर ऑफर करता है।

सूर्योदय लघु वित्त बैंक

इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष की सावधि जमा पर 9.6% की ब्याज दर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त 999 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% की ब्याज दर लागू है।

ESAF लघु वित्त बैंक

यह फाइनेंस बैंक 2 से 3 साल की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 9% का ब्याज देती है। जिससे कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतरीन निवेश के अवसर मिलते हैं।