FD Rates : ये Bank FD पर दे रहा 9% से अधिक की ब्याज, जानें – क्या है ऑफर…

FD Rates : कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने भविष्य की जरूरत को पूरा करने या फिर भविष्य के आर्थिक संकट को देखते हुए कहीं न कहीं निवेश शुरू कर देते है। हर कोई अपनी सैलरी में से एक हिस्सा अपनी बचत के रूप में जमा करता है।

ऐसे में निवेश करने के कई तरीके है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आपको अच्छा-खासा ब्याज मिलेगा। आइये जानते है उन स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्ट के बारे में जो FD पर आपको 9% से ज्यादा की ब्याज दर दे रहे है। ये वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। आइये देखते है इनकी लिस्ट…..

Unity Small Finance Bank

आपको बता दे कि वरिष्ठ नागरिकों को 1009 दिनों की FD पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 9.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। लेकिन अगर आप मेच्योरिटी डेट से पहले इस FD को तुड़वा लेते हैं तो आपको जुर्माना भी देना पड़ेगा।

Suryoday Small Finance Bank

इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा भी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। इस बैंक की तरफ से 2 से 3 साल की FD करवाने पर आपको 9.10% ब्याज दर दी जा रही है।

Jana Small Finance Bank

इसके अलावा Jana Small Finance Bank भी आपको 9 प्रतिशत से ज्यादा की ब्याज दर FD करवाने पर दी जा रही है। इस बैंक के द्वारा 1095 दिनों की FD पर सीनियर सिटीजन्स को 9 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है।

Fincare Small Finance Bank

इन बैंको के अलावा Fincare Small Finance Bank द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अधिक ब्याज दर दी जा रही है। इस बैंक द्वारा 750 दिनों की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.21% की ब्याज दर दी जा रही है।

Utkarsh Small Finance Bank

इसके अतिरिक्त Unity Small Finance Bank भी अपने ग्राहकों को Fixed Deposit की सुविधा देता है। बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिक को दो से तीन साल की FD पर 9.10 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है।