Bank FD: ये बैंक दे रहा 9.5% तक का ब्याज दर, बस इतने दिनों तक है ऑफर! जानें –

अधिकतर हम अपने पैसे को फिक्सड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं। वहीं पिछले 1 साल में फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। जिससे की फिक्सड डिपॉजिट करने वाले उपभोक्ताओं को काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है।

ऐसे ही एक बैंक में 2 करोड़ से कम के फिक्सड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें रिवाइस की है। दरअसल हम जिस बैंक की बात कर रहे हैं वह यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) है। स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी (FD) पर अब 9% से ज्यादा भी ब्याज दे दे रहे हैं। जिसके नए रेट्स 14 जून 2023 से प्रभावित हो चुके हैं।

1001 दिन वाले एफडी (Fixed Deposit) पर मिलेगा 9.5% का ब्याज

दरअसल, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मेजोरिटी वाले एफडी पर आपको 4.50 से लेकर 9 परसेंट तक का ब्याज दे रहा है। गौरतलब है कि सामान्य ग्राहकों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)  1001 दिन वाले फिक्सड डिपॉजिट पर 9% का ब्याज तो वहीं सीनियर सिटीजन को 1001 दिन वाले FD पर 9.5% का ब्याज दर दे रहा है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rates)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की बात की जाए तो बैंक 4 दिन से लेकर 14 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 4.50% का ब्याज तथा 15 दिन से लेकर 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75% तो वही 46 दिन से लेकर 60 दिन तक की एफडी पर 5.25% का ब्याज दे रही है।

इसके अलावा यदि आप 61 दिन से लेकर 90 दिन की अवधि करवाते हैं तो इस पर बैंक 5.50% का तथा 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 5.75% का ब्याज दे रही है। यदि आप 6 महीने से लेकर 201 दिन तक की एफडी करते हैं इस पर आपको 8.75% ब्याज मिल जाता है।

501 दिन के एफडी पर मिलेगा 8.75 प्रतिशत का ब्याज

यदि आप 202 दिन से लेकर 364 दिन की FD  करते हैं तो इस पर बैंक आपको 6.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं इसके बाद 1 साल से लेकर 500 दिन तक की एफडी पर 7.35% तथा 501 दिन के एफडी पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज आपको दे रहा है।

वहीं, यदि आप 502 दिन से लेकर 18 महीने तक का फिक्सड डिपाजिट करते हैं तो इस पर आपका ब्याज 7.35% रहता है। इसके अलावा 18 महीने से लेकर 1000 दिन तक के एफडी (Fixed Deposit) पर 7.40% का ब्याज मिलता है।