आज 1 July 2023 से बदल गए ये बड़े नियम- सीधा आपके जेब पर पड़ेगा असर…

Rules July 2023 : आज 1 जुलाई 2023 है और इस दिन से ही आपके जीवन से जुड़े कुछ नियम बदलने वाले हैं। सबसे पहले हर महीने की तरह ही LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही CNG और PNG की कीमत में भी कल से बदलाव होने वाला है, लेकिन इस बदलाव का असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइये आपको बताते है कि 1 जुलाई से कौनसे नियमों में बदलाव हो रहे है?

CNG, PNG व रसोई गैस की कीमत में होगा बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस, CNG व PNG की कीमतों में बदलाव करती है और जानकारी के अनुसार इनमे बढ़ोतरी का अनुमान है।

बैंको की 15 दिन की छुट्टियां

आपको बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार इस महीने बैंकों की 15 दिन की छुट्टियां हैं। लेकिन यह छुट्टियां अलग अलग राज्य में अलग-अलग त्योहार और पर्व के अनुसार है, जिनमें वीकेंड भी शामिल है। इसलिए बैंक से संबंधित जरूरी काम जल्द ही पूरा कर लें।

ITR फाइल करने की अंतिम तारीख

इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। हर साल की तरह इस साल भी करदाताओं को आयकर रिटर्न फाइल करना जरूरी है। इसलिए आपको भी 31 जुलाई 2023 तक अपना ITR फाइल करना होगा। अगर आप 31 जुलाई 2023 तक ITR फाइल नहीं करते है तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

फुटवियर के लिए क्वालिटी जरूरी

इसके अलावा 1 जुलाई 2023 से खराब क्वालिटी के फुटवियर या जूते चप्पलों की बिक्री पर रोक लगेगी। सरकार ने फुटवियर बनाने वाली कम्पनियो को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश दें दिया है। ये नियम 1 जुलाई से लागू हो जायेगा। सरकार विश्व व्यापार संगठन के नियमों का पालन करते हुए फुटवियर कम्पनियो के लिए स्टैण्डर्ड तय किए है। इस लिस्ट में 27 फुटवियर कंपनी शामिल है।