FD Rates : ये बैंक FD पर दे रहे 9 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज, जल्दी उठाएं इस ऑफर का फायदा….

FD Rates : इस समय कुछ बैंक है जो आपको निवेश पर अच्छी ब्याज दर दे रहे हैं। इसी तरह कुछ स्माल फाइनेंस बैंक में हैं जो सीनियर सिटीजंस को शानदार FD Rates ऑफर कर रहे हैं जिससे उनको निवेश राशि पर अच्छा ब्याज प्राप्त हो रहा है।

21 अगस्त को सीनियर सिटीजन डे के उपलक्ष में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं। आज हम आपको इन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं और यह भी बताने जा रहे हैं कि कौन सा बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दे रहा है।

Equitas Small Finance Bank : आपको बता दें कि इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की FD पर 9 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। Equitas Small Finance Bank द्वारा 21 अगस्त से नई ब्याज दरों को प्रभावित कर दिया गया है।

ESAF Small Finance Bank : आपको बता दें कि ESAF Small Finance Bank द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 21 अगस्त 2023 से 2 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर 9% ब्याज दिया जा रहा है। लेकिन सीनियर सिटीजंस के लिए यह ब्याज दर 14 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दी गई थी।

Fincare Small Finance Bank : वरिष्ठ नागरिकों को Fincare Small Finance Bank पर 3 साल 1 दिन से लेकर 42 महीने तक की FD पर आपको 9.15% ब्याज दिया जा रहा है। जबकि 500, 700 और 1000 रुपये की FD पर क्रमशः 9, 9.43 और 9.21 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

Jana Small Finance Bank : इसके अलावा Jana Small Finance में अगर सीनियर सिटीजन्स 1095 दिन की FD करवाते है तो उनको 9 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहे हैं जो 15 अगस्त 2023 से लागू कर दिया गया है।

North East Small Finance Bank : इस बैंक में आप FD करते है तो आपको 555 और 1111 दिनों की FD पर 9.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक द्वारा यह स्पेशल स्कीम के तहत दी जा रही हैं और इन्हें 6 जून 2023 से लागू कर दिया गया।

Suryoday Small Finance Bank : आपको बता दें कि अगर कोई सीनियर सिटीजन Suryoday Small Finance Bank में 2 से 3 साल की FD करते है तो उन्हें 9% या इससे ज्यादा ब्याज मिलता है। 15 महीने से 2 साल की FD पर 9% और 2 साल से 3 साल की FD पर 9.15% ब्याज मिलता है।

Unity Small Finance Bank : अगर कोई वरिष्ठ नागरिक Unity Small Finance Bank में 6 महीने से 201 दिन की FD पर 9.25% ब्याज, 501 दिन की FD पर भी 9.25 फीसदी ब्याज, 1001 दिन की FD पर 9.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।