रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ LPG Cylinder, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर….

LPG Price: सावन के पहले दिन ही LPG के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing company) ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹7 प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी कर दिया है.

न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव हुआ है. इधर दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 17,73 रुपए से बढ़कर 17,80 रुपए हो गया है. हालांकि अभी तक नए रेट का कोई अपडेट इंडियन ऑयल (Indian oil ) की वेबसाइट पर नहीं हुआ है. जबकि 1 जुलाई 2030 को सिलेंडर की रेट में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला था.

Rs.19kg LPG Cylinder

• 4 जुलाई 2023 को 1780 रुपए
• 1 जून 2023 को 1773 रुपए
• 1 मई 2023 को 1856.5 रुपए
• 1 अप्रैल 2023 को 2028 रुपए
• 1 मार्च 2023 को 2112.5 रुपए
• 1 फरवरी 2023 को 1769 रुपए
• 1 जनवरी 2023 को 1769 रुपए
• 1 नवंबर 2022 को 1744 रुपए
• 1 अक्टूबर 2022 को 1859.5 रुपए
• 1 सितंबर 2022 को 1885 रुपए
• 1 अगस्त 2022 को 1976.5 रुपए
• 6 जुलाई 2022 को 2012.5 रुपए
• 1 जुलाई 2022 को 2021 रुपए था.

Rs.14kg LPG Cylinder

बता दे कि, 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 6 जुलाई 2022 के बाद1 मार्च 2023 में बदलाव हुआ है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत देने के बजाय पेट्रोलियम कंपनियों ने ₹50 की कीमत को बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से 1001 15 सिलेंडर अब 1103 रुपए पहुंच गया है.

इन राज्यों में इतने कीमत पर बिक रहा सिलेंडर

राज्यकीमत
भोपाल 1108.5 रुपए
बेंगलुरु1105.5 रुपए
मुंबई1102.5 रुपए
आइजोल 1260 रुपए
जयपुर 1106.5 रुपए
दिल्ली 1103 रुपए
लेह1340 रुपए
पटना 1201 रुपए
रांची 1160.5 रुपए
कन्याकुमारी187 रुपए
श्रीनगर1219 रुपए
देहरादून 1122 रुपए
अंडमान1179 रुपए
विशाखापट्टनम1111 रुपए
चेन्नई1118.5 रुपए
आगरा 1115.5 रुपए
शिमला1147.5 रुपए
चंडीगढ़ 1112.5 रुपए
अहमदाबाद 1110 रुपए
उदयपुर 1134.5 रुपए
कोलकाता1129 रुपए
लखनऊ 1140.5 रुपए
इंदौर1131 रुपए