दाल की कीमत ने आम आदमी को रुलाया- महंगाई ने यूं बिगाड़ा घर का बजट, जानें- नया रेट

Inflation : इस समय तो भारतीय लोगो के लिए महंगाई एक दुश्मन बन चुकी है। लगातार भारतीय बाजार में रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती क़ीमतों से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे है और आम आदमी इस बढ़ती महंगाई से निजात पाना चाहता है। हाल ही में सब्जियों की बढ़ती हुई कीमतों ने भी इंसान को परेशान किया है तो अब दूसरी तरफ दालों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो आदमी को रुला रही है।

आम आदमी का बिगड़ रहा बजट

अब इन सभी चीजों के दाम बढ़ने से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ रहा है। उड़द की दाल हो या अरहर की या मूंग की दाल सभी की कीमतें लगातार बढ़ रही है और इस कारण नुकसान तो आम आदमी को भुगतान पड़ रहा है। किसान माल बेचकर चले जाते है लेकिन बड़े व्यापारी 1-2 दिन माल गोदाम में रखकर शोर्टेज बता देते है जिससे महंगाई बढ़ रही है।

खाने की चीजों की कीमतें बढ़ी

अगर दालों की कीमत में बढ़ोतरी की बात की जाये तो पिछले हफ्ते में 5-10 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन आम आदमी को इससे भी रूबरू होना पड़ा है। जानकारी के अनुसार उड़द की दाल 140-150 रुपये प्रति किलो तो अरहर की दाल 130-140 रुपये प्रति किलो बिक रही है। चने की दाल 70-80 रुपये प्रति किलो तो छोला 130-140 रुपये प्रति किलो मिल रही है।

वहीं खुदरा मार्केट में मूंग छिलका और धुली हुई दाल 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लाल मसूर और काली मसूर की दाल भी 80-100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं राजमा की दाल 130-140 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक हफ्ते में इन सभी दालों की कीमत में 5 रुपये से लेकर 10 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।