अब कर्मचारी होंगे मालामाल- फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें – कितनी बढ़ेगी सैलरी….

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में अगले महीने आ सकता है बड़ा पैसा। दरअसल आज से 10 दिन बाद कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाना चाहिए। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। अब एआईसीपीआई (AICPI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 30 जून को इस महीने के आंकड़े जारी होंगे।

10 दिन बाद आंकड़े होंगे जारी

30 जून को आने वाले आंकड़े इस बात को और साफ कर देंगे कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा जानकारों का यह भी मानना ​​है कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर एआईसीपीआई इंडेक्स का आंकड़ा 135 तक पहुंचता है तो निश्चित तौर पर महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल आ सकता है।

46 फीसदी हो सकता है DA

आपको बता दें कि अगर इस महीने यह आंकड़ा 135 तक पहुंचता है तो निश्चित तौर पर कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद 42 फीसदी की दर से मिलने वाला डीए 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा। कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होगी।

कितना बढ़ेगा पैसा

DA बढ़ोतरी के बाद 18 हजार वेतन वाले कर्मचारियों को 42 फीसदी DA के हिसाब सब 7560 रूपये मिल रहा है। ऐसे में DA बढ़ कर 46 फीसदी होने पर कर्मचारियों को हर महिने 8280 रूपये मिलेंगे। इस हिसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी।