इस स्कीम से उठाएं फ़ायदा, अब सबको मिलेगा 5000 रूपये प्रति माह पेंशन

डेस्क : बुढ़ापे में पेंशन मिलने की इच्छा हर किसी को होती है। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही ‘अटल पेंशन योजना’ के तहत फायदा उठा सकते हैं। इस योजना से आपको बुढ़ापे में काफी सहायता मिल सकता है।

इसके तहत आप 60 साल की उम्र के बाद ही हर महीने 1000 रुपए से 5000 रूपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कम-से-कम आपको 20 साल तक का निवेश करना महत्त्वपूर्ण होता है।

अटल पेंशन योजना का हिस्सा भारत का हर नागरिक बनकर इसका फायदा उठा सकते हैं। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के भारतीय नागरिक इस योजना से जुड़ सकते हैं और इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। इस योजना में 60 साल के बाद आप को कितनी पेंशन मिलती रहेगी, यह आपके किए हुए निवेश पर निर्भर करता है। फिलहाल, 1000 से 5000 तक पेंशन को लेकर हर उम्र वाले व्यक्ति के लिए कुछ नियम अनिवार्य किए गए हैं।

बता दें कि इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में 9 मई को किया गया था। इस में जुड़े लोगों की संख्या अब 3.75 करोड़ तक पहुंच चुकी है। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 मई अटल पेंशन योजना में लगभग 79 लाख लोगों ने जुड़कर इसके तहत फायदा उठाने का इरादा बनाया था।

अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से किया जाता है। इसमें ऐसा फायदा भी है जो टैक्स सेविंग वाले फायदे से जुड़ा हुआ है। इसके मुताबिक, इनकम टैक्स के सेक्शन 80(c) के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए तक के कर का लाभ मिल सकता है। इस योजना से जुड़ने के लिए किसी भी बैंक का सेविंग, आधार कार्ड और एक एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

इसमें अपना खाता ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी विकल्प से खुलवाया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत में तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बांग्ला,गुजराती, ओड़िया और अंग्रेजी भाषा में फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं।