छात्रों की खुलने जा रही किस्मत ! स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे 25000 से 50000 रूपये, जाने योग्यता..

डेस्क : केंद्र सरकार व विभिन्न कंपनियों द्वारा समय-समय पर देश के छात्र -छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसी क्रम में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने कोरोना महामारी के दौरान कहा है

अपने माता-पिता गंवा देने वाले छात्रों को “कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना” के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है। कंपनी की तरफ से सीसीएल के कार्य-क्षेत्र में आने वाले ऐसे छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है।

अधिकारी ने कहा कि सीसीएल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इन छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। वही सीसीएल के राजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि परिचालन क्षेत्र में आने वाले 150 छात्रों को प्रतिवर्ष 20 हजार से 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के छात्र पात्र होंगे। यहाँ ईपलब्ध करवाई जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है, इसका किसी व्यक्ति विशेष से संबंध नहीं है।