SBI का धांसू स्कीम! सिर्फ ₹834 जमा करने पर मिलेंगे आपको पूरे 6.53 लाख रुपये, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क: अगर आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएं कि अब सही जगह निवेश कर अच्छी गारंटी और सुरक्षा के साथ महज कुछ ही वर्षों में अच्छी खासी रुपैया बचा सकते हैं

आपको बता दे की भारत के बेशुमार बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीम में सिर्फ पांच साल की मैच्‍योरिटी पर आपको अच्‍छा पैसा देगी। साथ ही आपको इनकम टैक्‍स का फायदा भी दिया जाएगा। इसमें किए गए 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्‍स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि SBI की एफडी स्‍कीम में कम से कम 1,000 रुपये से अकाउंट खुलाया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर आप इस योजना के तहत 834 रुपये का बचत हर दिन करते हैं और पांच साल में कुल पांच लाख रुपये का निवेश करते हैं तो यह आपको 6.53 लाख रुपये की रकम देती है। अभी 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर सालाना 5.40 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। ब्‍याज तिमाही आधार पर तय किया जाता है।

अगर आप भी 5 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो SBI के इस स्कीम के तहत आपको सालाना 5.4% का ब्‍याज दिया जाता है। वहीं आप हर दिन 834 रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 1 लाख रुपये के करीब निवेश होता है यानी पांच साल में 5 लाख का निवेश होता है। अब ब्‍याज दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी पूरी होने पर आपको 6,53,800 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्‍याज से आपको 1,53,800 रुपये की इनकम होगी।

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन को ब्‍याज दरें 6.20 फीसदी सालाना दी जाती है। ऐसे में अगर आपने 5 लाख रुपये डिपॉजिट किया, तो मैच्‍योरिटी पर आपको 6,80,093 रुपये मिलेंगे। जिसमें ब्‍याज का पैसा 1,80,093 रुपये होगा।