SBI ग्राहकों की आई मौज! Bank ने लॉन्च किया ‘Nation First Transit Card’, जानें- क्या सुविधा मिलेगी….

देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर लोगों को अलर्ट करने से लेकर आने को सुविधाएं देने का काम करता है. अब एक बार फिर एसबीआई (SBI) ने नेशनल फर्स्ट ट्रांसिट कार्ड (Nation First transit card) सुविधा को पेश कर दिया है.

इस कार्ड के माध्यम से ग्राहक पार्किंग, मेट्रो, बस जैसी तमाम चीज के लिए आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं. कार्ड को लॉन्च करते हुए बैंक की ओर से ग्राहकों को कहा गया कि, बैंक हर दिन लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कम कर रहा है.

कार्ड को इस तकनीकी पर किया गया है तैयार

दरअसल, एसबीआई के इस कार्ड को रूपे और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीकी पर तैयार किया गया है. इस कार्ड को बैंक ने नेशनल विजन के तहत पेश किया है. वहीं एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि, यह कार्ड नेशनल विजन के तहत ग्राहकों के लिए लांच किया जा रहा है. इससे ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बदलने में काफी हद तक मदद मिलेगी ऐसा कार्ड पेश करने पर हमें गर्व है. जो न केवल ग्राहकों के जीवन को आसान बनाएगा बल्कि देश के विकास में भी अपना योगदान देगा.

कई कार्डों को किया गया है लॉन्च

एसबीआई बैंक की ओर से बताया गया कि, एनसीएससी आधारित टिकटिंग और मेट्रो लाइन 3 के अलावा आगरा मेट्रो में भी इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2019 में ट्रांसिट ऑपरेटर के साथ प्रोग्राम में हिस्सा लिया था और इस कार्ड को नागपुर मेट्रो मुंबई में घोस्ट मार्ट कार्ड और सिंगर चेन्नई कार्ड को लॉन्च भी किया था.