Home Loan : SBI दे रहा सस्ता होम लोन- ऑफर इतने दिन बचा है, जल्द उठाएं फायदा….

SBI Home Loan : इस महंगाई के जमाने में सपनों का घर बनाना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। इसके लिए लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन RBI की और से रेपो रेट में बढ़ोतरी फिर किया जा सकता है। ऐसे में लोग महंगे होने की संभावना है। लेकिन घबराने की बात नहीं है।

SBI आपको होम लोन पर छूट दे रहा है। ध्यान रहे कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए आपके पास सिर्फ तीन दिन बचे हैं। आइए SBI के इस आकर्षक छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इसका लाभ उठा सके।

बता दें कि एसबीआई होम लोन (Home Loan) और टॉप अप के सभी वेरिएंट पर प्रोसेसिंग फीस पर 50% की छूट दे रहा है। इसके साथ ही जीएसटी से भी छूट मिलेगी। टेकओवर, रीसेल और रेडी-टू-मूव घरों के लिए होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

लेकिन इंस्टा होम टॉप अप, रिवर्स मॉर्टगेज और ईएमडी के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में कोई छूट नहीं है। छूट के बिना वास्तविक प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 0.35% है। इसके साथ ही जीएसटी भी लागू है। यह न्यूनतम 2,000 रुपये प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये प्लस जीएसटी है।

ब्याज छूट

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो होम लोन की ब्याज दरों में छूट मिल सकती है। 750 से 800 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को होम लोन पर 0.45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्हें 8.70% पर होम लोन मिल रहा है, जबकि बिना छूट के यह 9.15% है।

इसी तरह, 700 से 749 क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को 0.55 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे लोगों के लिए, एसबीआई 8.80% पर होम लोन दे रहा है, जबकि यह बिना छूट के 9.35% है। जिन लोगों का CIBIL स्कोर 650 से 699 के बीच है उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी। इनके लिए ब्याज दर 9.45% है। इसी तरह, 550 से 649 स्कोर वाले होम लोन लेने वालों के लिए यह 9.65% है।