SBI का धमाका – Free में मिल रहा 2 लाख रुपये का फायदा, जल्द करें यह काम..

डेस्क : केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु कई तरह की जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है, इसी बीच एक योजना ऐसी भी है, जिससे आम लोगों को पूरा फायदा होने वाला है, ये फायदा उन लोगों को होने वाला है। जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खुला है, प्रधानमंत्री की और से चलाई गई, इस योजना के तहत लोगो को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस पर लाखों का फायदा हो सकता है। चलिए डिटेल में जानते हैं।

बता दे की SBI की ओर से खाताधारक के “जन धन खाता” खोलने की तिथि के अनुसार ही इंश्योरेंस की रकम तय की जाएगी, जिन ग्राहकों का “प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता” 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया होगा, उन्हें अपने RuPay PMJDY कार्ड पर 2 लाख का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और परचेस प्रोटेक्शन कवर पर लाभ मिलेगा। यही नही इस योजना के तहत 0 (Zero) बैलेंस से गरीबों का खाता खोला जाता हैं, इसके अलावा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर KYC डॉक्यूमेंट जमा कर “जन धन खाता” खोल सकता है।

आपको बता दे की खाता होल्डर्स को बैंक की ओर से RuPay कार्ड दिया जाता है, इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस परचेस प्रोटेक्शन कवर और कई अन्य लाभों के लिए कर सकते हैं। यह एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ तब मिलता जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया होगा, ऐसी स्थिति में ही रकम का भुगतान किया जाएगा।

बस इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

  • इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म
  • मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी
  • खाताधारक और नामांकित व्यक्ति की आधार की कॉपी
  • अगर मौत दूसरे कारण से हुई हो तो रासायनिक विश्लेषण या एफएसएल रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी
  • दुर्घटना की ड़िटेल देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी
  • कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र
  • इसमें बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आईडी के साथ संपर्क विवरण दिया जाना चाहिए