SBI : अब आपको अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब SBI ने अपने ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता खोलने की सुविधा दी है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का फायदा आप भी ले सकते हैं और अब SBI ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
SBI ने किया ट्वीट
Investing in your daughter's future has never been easier.
Open a Sukanya Samriddhi Account today with SBI.
To know more, visit: https://t.co/SoubdT4Dni#SBI #InvestmentScheme #SchemeForGirls #SukanyaSamriddhiAccount pic.twitter.com/fdFIDQ86XQ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 17, 2023
SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्वीट किया है कि आज के समय में अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश करना इतना आसान नहीं है, लेकिन अब आप SBI के साथ जुड़कर इसे आसान बना सकते है। आप आज ही अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको SBI की इंटरनेट बैंकिंग साइट पर लॉगिन करना होगा और Service के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खोलने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
किसका खोल सकते हैं खाता
आपको बता दे आप 10 वर्ष से कम उम्र की अपनी 2 बेटियों का खाता सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खोल सकते है। अगर जुड़वाँ या तीन बच्चियां है तो तीसरी बेटी को भी इसका फायदा मिलेगा। इसमें आप सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते है। इसमें आपको बेटी की 18 साल की उम्र तक पैसा जमा करना होता है और आप इसे 21 साल की उम्र के बाद निकाल सकते है।
किन दस्तावेजो की होगी जरूरत
अगर आपको सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाना है तो आवेदक को पोस्ट ऑफिस या बैंक में आवेदन पत्र के साथ बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके साथ ही बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा।