UPI का इस्तेमाल करने वाले हो जाये सावधान!! अब Bank ने लागू किया ये नया नियम…..

Online Payment :  आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग कोई भी काम या लेनदेन करते हैं तो बस ऑनलाइन ही पूरा कर लेते हैं। वैसे भी आजकल लोग नगद लेनदेन कम ही कर रहे हैं और अपने पॉकेट में कैश भी कम ही रखते हैं, क्योंकि आजकल ऑनलाइन लेनदेन काफी बढ़ चुका है।

अब लोगों को UPI के जरिये ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा मिल रही है और वे अधिकतर इसी का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन अब SBI ने एक जरूरी सूचना दी है जिसके बारे में आप लोगों को पता होना जरूरी है।

SBI ने लागू की ये चीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने डिजिटल रूपी में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू कर दी है। वैसे डिजिटल रूपी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी कहा जाता है। इस एक कदम से SBI अपने ग्राहकों को अभूतपूर्व सुविधा और पहुंच देना चाहता है।

दी गई ये सुविधा

अब SBI द्वारा ‘ई रूपी बाय SBI’ नाम के ऐप से बैंक अपने ग्राहकों को एक मॉडर्न सुविधा देना चाहता है। अब ग्रहक बिना किसी परेशानी के किसी भी UPI QR Code को स्कैन कर उसका भुगतान कर सकेंगे। SBI , भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिजिटल ई-रुपी परियोजना में हिस्सा लेने वाले कुछ बैंकों में से एक है।

UPI से कितना हुआ लेनदेन

आपको बता दे कि पिछले महीने यानी अगस्त में ही UPI के लेनदेन का आंकड़ा पार हो चुका है और ये अगस्त में 1058 करोड़ तक पहुंच चुका है। इसके पहले मई 2023 में प्रति माह 900 करोड़ के लेनदेन को पार कर लिया था। इसके अलावा National Payment Corporation of India (NPCI) के द्वारा लेनदेन की संख्या पिछले महीने से 6.2% और अगस्त 2022 की तुलना में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

लेनदेन की राशि

आपको बता दें लेनदेन के मामले में UPI ने अगस्त महीने में 15.76 लाख करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया है। अगर हर महीने के हिसाब से देखे तो इसमें 2.7% की बढ़ोतरी हुई है जबकि सालाना तौर पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।