SBI चेयरमैन को मिलता है इतने लाख रूपए सैलरी, जानें बैंक के बाकी अधिकारियों का वेतन

SBI Chairman Salary : भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई (SBI) इन तीनों में से आप जो नाम कह लीजिए, लोगों को समझने में तनिक भी देरी नहीं लगेगी। कारण, यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर का एक मजबूत स्तंभ है एवं भारत की सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली बैंक भी है।

सामान्य सी बात है जितनी बड़ी ब्रांड होगी लोगों का उसके प्रति आकर्षण और उसके बारे में जानने की उत्सुकता उतनी ज्यादा होगी। क्या आपको पता है कि एसबीआई के चेयरमैन एवं अन्य बड़े अधिकारी कितने रुपए कमाते हैं? अगर नहीं तो आप सही जगह पहुंच गए हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ डालिए और दोस्तों को भी सलाह दीजिए इस लिंक को चटका कर पूरी पढ़ ले।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Kumar Khara) को 37 लाख रुपए तनख्वाह के रूप में मिला है। यह पिछले साल की तुलना में 7.5% अधिक है।

SBI Chairman Dinesh Kumar Khara Salary

बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा के 37 लाख की वेतन में ₹27 लाख उनका मूल वेतन है एवं लगभग ₹9.9 लाख महंगाई भत्ता। वित्त वर्ष 2022 में खारा को 34.4 लाख रुपए बैंक से सैलरी के रूप में मिला था। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की सैलरी से यह लगभग 13.4% ज्यादा है।

दिनेश खारा का भारतीय स्टेट बैंक से रिश्ता 1984 से शुरू होता है। 1984 में दिनेश खारा ने एसबीआई में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर ज्वाइन किया था। 2020 में खारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन बनाए जाते हैं। हालांकि इससे पहले खारा मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर बैंक के ग्लोबल बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों का कार्यभार संभाला करते थे।

एसबीआई के अन्य बड़े अधिकारियों की बात करें तो बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सीएस शेट्टी की सैलरी भी चेयरमैन दिनेश खारा के लगभग है। मैनेजिंग डायरेक्टर शेट्टी ने वित्त वर्ष 2023 में 26.3 लाख रुपए मूल वेतन के रूप में एवं 9.3 लाख रुपए महंगाई भत्ता के तौर पर लिया।

एसबीआई की सालाना रिपोर्ट के अनुसार बाकी शीर्ष अधिकारियों को भी लगभग इसी रेंज में सैलरी मिली है।