Land Registry : बदल गया जमीन, फ्लैट और मकान की रजिस्ट्री को लेकर नियम, जानें- नया रूल..

Land Registry News : शहर में लोग जमीन खरीद लेते हैं और उस जमीन पर अपना मकान तो बना लेते हैं. लेकिन आने-जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ते हैं. जिसकी वजह से उन्हें हर समय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके बाद किसी भी शहर या ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री से पहले कुछ नियम कानून का पालन करना होगा. दरअसल, इस नियम के बाद किसी भी जमीन की रजिस्ट्री तभी होगी जब 20 फीट जमीन रास्ते के लिए छोड़ा जाएगा वरना कोई भी व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवा सकता है.

करना होगा ये काम

अब से बिहार में शहरी इलाकों में जमीन या प्लाट खरीदने से पहले आपको 20 फीट जमीन रास्ते के लिए छोड़ना या खरीदना होगा इसके बाद ही आप उस जमीन को खरीद सकेंगे. यानी की जमीन के साथ-साथ रास्ते के मार्ग को भी उल्लेखनीय किया जाएगा.

इसके बाद ही जमीन के रजिस्ट्री का प्रोसेस आगे शुरू किया जाएगा. क्योंकि नगर विकास और आवास विभाग द्वारा जांच में इस तरह की गलतियां पाई गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अब इस कदम के बाद आगे लोगों को रास्ते के लिए किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसलिए सरकार या खास कदम उठाने जा रही है.

DM से लेनी होगी मंजूरी

बता दें कि, रजिस्ट्री से पहले और रजिस्ट्री के दौरान आपको डीएम से इस बात की मंजूरी लेनी होगी कि रास्ते के लिए 20 फीट जमीन छोड़ी गई है. अगर जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो DM उस पर एक्शन ले सकता है. इसके अलावा बिना डीएम के मंजूरी आप रजिस्ट्री प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.