LPG Cylinder की कीमतों में हुई कटौती से लोगों को मिली राहत, जानें- LPG की नई रेट…

LPG Gas : सरकार के निर्देशानुसार 1 जून से कई चीजों की कीमतों में बदलाव होने जा रहा है और अब खबर आ रही है कि कई सारी गैस कंपनियों ने अपने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। यह खबर सुनने के बाद हर घर में खुशी का माहौल है। लेकिन कीमतों में गिरावट कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। आपको बता दे कि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम पिछले महीने वाले ही है। पिछले महीने गैस कंपनियों ने LPG गैस की कीमतों में 172 रुपये की कटौती की थी।

कमर्शियल गैस की कीमतों में हुई कटौती
देश के लाखों रसोई गैस ग्राहक उम्मीद लगाए हुए थे कि इस बार घरेलू LPG की क़ीमत में कमी होगी। लेकिन 1 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इसके आधार पर अब राजधानी नई दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.50 रुपये कम किए गए है, जिसके बाद नई क़ीमत 1773 रुपये है।

इन शहरों में भी कम हुई गैस की क़ीमत
राजधानी नई दिल्ली के अलावा कोलकाता में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हो गई है जो पहले 1960.50 रुपये थी। इसके अलावा चेन्नई में घरेलू LPG की क़ीमत 84.50 रुपये की कटौती की गई है। इस तरह चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई क़ीमत 1937 रुपये हो चुकी है जबकि पुरानी क़ीमत 1100.50 रुपये थी।

घरेलू LPG की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
आपको बता दें कि पिछली बार मार्च के महीने में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी जिसके बाद अब तक इन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम आपको कुछ शहरों की LPG सिलेंडर की कीमतें बता रहे है जो इस प्रकार है, जैसे दिल्ली में 1103 रुपये, जयपुर में 1106.50 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140.50 रुपये है।