RBI ने अपने नियमों में किया बदलाव- अब Loan लेने में आएगी परेशानी! जानें –

RBI : अगर कोई व्यक्ति पर्सनल लोन लेता है तो उसे सबसे पहले अपने दस्तावेज जमा कराने होते हैं और उनके सत्यापन के बाद ही लोन की राशि उन्हें दी जाती है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पर्सनल लोन या क्रेडिट लोन लेने के नियम को और भी सख्त बना दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन या क्रेडिट लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अनसिक्योर्ड लोन या क्रेडिट लोन लेने के तहत अब बैकग्राउंड को चेक के काम को और भी ज्यादा सख्त बना दिया है।

क्या है अनसिक्योर्ड लोन : आपको बता दें कि अनसिक्योर्ड लोन वह होता है जिसमें कोई भी चीज लोन लेते समय गिरवी नहीं रखी जाती हैं और इस लोन की ब्याज दर अधिक होती है। लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि अनसिक्योर्ड लोन वापस जमा नहीं हो पाई इसलिए RBI ने ऐसा कदम उठाया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अन्य बैंकों को सूचित करते हुए कहा है कि लोन को डिफाल्ट करने के जोखिमों के बीच ही RBI अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो को रोकने की तैयारी कर रहा है।

तेजी से बढ़ रहे पर्सनल लोन के मामले : मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी और आंकड़ों के हिसाब से कोरोना महामारी के बाद से ही क्रेडिट और पर्सनल लोन की तादाद बढ़ती जा रही है। लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 2022 में पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या 7.8 करोड़ से बढ़कर 9.9 करोड़ पहुंच चुकी है।

इसी लिस्ट में क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वालो की संख्या 1.3 लाख करोड़ से बढ़कर 1.7 लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है।इसी के साथ ही फरवरी 2022 में पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या 33 लाख करोड़ से 40 लाख करोड़ तक पहुंच गई। RBI पर्सनल लोन के डिफॉल्ट की जोखिम को देखते हुए इन पर सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है।