RBI ने इस बैंक पर लगाया ताला, अब डूब जाएगा खाताधारकों का पैसा…

सुमन सौरब
2 Min Read

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत का बैंकिंग सेक्टर लगातार विकसित होता दिख रहा है. खासकर, सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक सक्रिय हैं. इन सभी बैंकों का संचालन RBI करता है. जब भी कोई बैंकिंग समस्या आती हो तो RBI उसकी मदद करता है, तो वहीं जो बैंक नियमों का पालन नहीं करता है, RBI उस बैंक पर कार्रवाई भी करती है. इसी बीच हाल ही में RBI ने एक बैंक का लाइसेंस रद्द किया है, जिससे खाताधारक परेशान हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, RBI ने “The City Co-operative Bank” का लाइसेंस रद्द किया है. अब ये बैंक अपने सभी कार्य को बंद कर देगा. बताया जाता है “The City Co-operative Bank” की वित्तीय हालत काफी खराब थी. ये बैंक की कमाई की उम्मीदें और पूंजी बहुत कम थी. इस वजह से बैंक अपनी सेवाएं जारी रखने के काबिल नहीं था. इसके अलावा बैंक ने RBI के नियमों का भी सही ढंग से पालन नहीं किया था. इसी वजह से RBI ने बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

अब सवाल ये उठता है कि क्या बैंक का लाइसेंस रद्द होता है तो खाताधारक के पैसे का क्या होगा? वह सुरक्षित रहेगा या फिर नहीं. हालांकि, RBI ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द होने से ग्राहकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. बैंक के 87% खाताधारक को उनकी पूरी राशि मिल जाएगी. DICGC पहले ही 230.99 करोड़ का भुगतान कर चुका है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।