जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत का बैंकिंग सेक्टर लगातार विकसित होता दिख रहा है. खासकर, सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक सक्रिय हैं. इन सभी बैंकों का संचालन RBI करता है. जब भी कोई बैंकिंग समस्या आती हो तो RBI उसकी मदद करता है, तो वहीं जो बैंक नियमों का पालन नहीं करता है, RBI उस बैंक पर कार्रवाई भी करती है. इसी बीच हाल ही में RBI ने एक बैंक का लाइसेंस रद्द किया है, जिससे खाताधारक परेशान हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, RBI ने “The City Co-operative Bank” का लाइसेंस रद्द किया है. अब ये बैंक अपने सभी कार्य को बंद कर देगा. बताया जाता है “The City Co-operative Bank” की वित्तीय हालत काफी खराब थी. ये बैंक की कमाई की उम्मीदें और पूंजी बहुत कम थी. इस वजह से बैंक अपनी सेवाएं जारी रखने के काबिल नहीं था. इसके अलावा बैंक ने RBI के नियमों का भी सही ढंग से पालन नहीं किया था. इसी वजह से RBI ने बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
अब सवाल ये उठता है कि क्या बैंक का लाइसेंस रद्द होता है तो खाताधारक के पैसे का क्या होगा? वह सुरक्षित रहेगा या फिर नहीं. हालांकि, RBI ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द होने से ग्राहकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. बैंक के 87% खाताधारक को उनकी पूरी राशि मिल जाएगी. DICGC पहले ही 230.99 करोड़ का भुगतान कर चुका है.