रिकॉर्ड तोड़ पहुंची खुदरा महंगाई! अनाज-सब्‍जी सहित इन चीजों के दाम बढ़े.. जानिए लेटेस्ट रेट..

डेस्क : भारत में बीते कुछ दिनों से महंगाई ने नाक में दम कर रखी है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो खुदरा महंगाई फरवरी में 6.07 फीसदी के साथ आठ महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, यह लगातार दूसरे महीने RBI के स्तर से ऊपर रही है।

हाल ही में जारी डाटा के मुताबिक, इसके पीछे मुख्य वजह खाने की चीजों की कीमतों में इजाफा होना है, CPI आधारित खुदरा महंगाई फरवरी 2021 में 5.03 फीसदी और इस साल जनवरी में 6.01 फीसदी रही थी। जबकि, June 2021 में 6.26 फीसदी के ऊंचे स्तर पर रही थी। RBI को केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सीपीआई महंगाई 4 फीसदी पर बनी रहे,

जिसमें दोनों तरफ 2 फीसदी का मार्जिन रखा गया है। वही सरकार द्वारा जारी होलसेल प्राइस इंडैक्स (WPI) आधारित महंगाई के फरवरी डेटा में दिखा है कि यह दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई है, इसके पीछे उसने वजह कच्चे तेल और खाने की चीजों के अलावा आइटम की कीमतों में इजाफा बताया है, हालांकि, खाने की चीजों की कीमत में कमी आई है। NSO द्वारा जारी सीपीआई डेटा के मुताबिक, खाने की चीजों में कीमतों में बढ़ोतरी फरवरी में 5.89 फीसदी रही है,

जो पिछले महीने के 5.43 फीसदी से ज्यादा है, खाने की चीजों में, अनाज में महंगाई बढ़कर 3.95 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि, मांस और मछली में महंगाई 7.54 फीसदी पर रही है। जबकि, अंडों में महंगाई की दर महीने के दौरान 4.15 फीसदी रही है, इसके साथ सब्जियों की महंगाई 6.13 फीसदी पर रही है, जबकि, मसालों की महंगाई बढ़कर 6.09 फीसदी पर पहुंच गई। फलों में, महंगाई पिछले महीने के मुकाबले 2.26 फीसदी पर स्थिर रही है।