PNB ग्राहकों की बल्ले बल्ले! अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे, जानिए- कैसे?

PNB : वह दौर गया जब लोग घंटो बैंक में लाइन में लगकर पैसे जमा या निकाला करते थे। डिजिटल क्रांति वाली इस जमाने में कुछ सेकंड में ही पैसे का लेनदेन हो जाता है। बस आपके पास एक स्मार्टफोन, उसमें इंटरनेट और बैंक से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। आप कुछ क्लिक्स में पैसे भेज भी सकते हैं और आप पर भी कोई भेज सकता है। इस प्रक्रिया को यूपीआई (UPI) जिसका फुल फॉर्म यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस (United Payment Interface) होता है।

लेकिन क्या आपको पता है बैंक इस प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है। डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की ओर सभी बैंक कुछ न कुछ कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है। पंजाब नेशनल बैंक में IVR बेस्ड यूपीआई लॉन्च किया है। सुनने में तो यह भारी-भरकम शब्द लग रहा होगा, सीधे शब्दों में समझने के लिए यह पूरी आर्टिकल पढ़ डालिए।

दरअसल, यूपीआई एक ऐसी प्रक्रिया है जिसको आप 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यह IVR बेस्ड UPI क्या होता है? दरअसल, IVR बेस्ड UPI आ जाने के बाद कोई भी ग्राहक बिना किसी इंटरनेट के भी एक दूसरे पर पैसा भेज सकता है। अब जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन हो ही आप फीचर फोन से भी UPI 123PAY की सुविधा के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस फीचर की लांच करने के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक में पहला ऐसा बैंक है जो इस फीचर को लोगों की इस्तेमाल के लिए लॉन्च कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा कि भारत का एक बड़ा तबका ग्रामीण इलाके में रहता है और वहां अभी डिजिटल पेमेंट से ज्यादा लोग कैश में लेनदेन करना पसंद करते हैं। कारण उनके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य तरह की समस्याएं हैं। इस फीचर से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा।

UPI 123PAY से पेमेंट कैसे करें?

  • अपने फोन से IVR नंबर 9188-123-123 डायल करें
  • लाभार्थी का चयन करें
  • अपने ट्रांजेक्शन को प्रमाणित करें