TVS Motors: महज ₹19 की खर्च पर 145Km दौड़ता है ये Electric Scooter, फीचर्स भी है भर-भर के….

TVS Motors एक बहुत ही विख्यात दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इसका Electric Scooter iQube लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन अब 1 जून से कंपनी ने इस Electric Scooter की कीमत बढ़ा दी है. आपको बता दें भारी उद्योग मंत्रालय ने 1 जून से इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों पर सब्सिडी को कम कर दिया है जिसकी वजह से कुछ कंपनियों ने अपने ई-स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं.

अगर आप TVS iQube खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें इसमें 2 वेरिएन्ट iQube और iQube S मौजूद हैं और इनके लिए अब आपको कुछ और ज्यादा पैसे देने होंगे. पिछले महीने इन स्कूटरों की मात्र 10 दिन में 1000 परिवारों को डिलीवरी मिली. इस खबर में हम आपको iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की नयी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

TVS iQube की नई कीमत

आपको बता दें इस Electric Scooter की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है. बेंगलुरु के एक्स शोरूम में iQube की कीमत 1,71,890 रुपए और iQube S वेरिएंट की कीमत 1,83,454 रुपए है. दिल्ली के एक्स शोरूम में iQube मॉडल की कीमत 1,74,384 और iQube S वेरिएंट की कीमत 1,84,886 रुपए हैं. अहमदाबाद की बात करें तो वहां के एक्स शोरूम में iQube की कीमत 1,84,500 और iQube S वेरिएंट की कीमत 1,94,501 रुपए है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी इसकी कीमत में थोड़ा थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा.

TVS iQube में मिलने वाले फीचर्स

TVS iQube में 7 इंच का TFT टच स्क्रीन, इंफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, एलेक्सा स्किल सेट, सेफ्टी इंफॉर्मेशन, OTA अपडेट, वॉइस असिस्ट, क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन और 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें अन्य फीचर म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म के लिए बेहतर नेवीगेशन सिस्टम, एंड एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग और 1.5 किलो वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.1 किलो वाट की बैटरी मिलती है जो 140 किलोमीटर की रेंज देती है.

TVS iQube का रोजाना खर्च

कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर इस स्कूटर के डेली खर्च के बारे में बड़े विस्तार से समझाया है. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल वाली गाड़ी में 100 रुपये 1 लीटर के लिए आपको खर्च करने होते हैं जिससे 50000 किलोमीटर पेट्रोल स्कूटर को चलाने का खर्चा लगभग 1 लाख रुपए आता है लेकिन iQube Electric Scooter की बात करें तो इसे 50000 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 6466 रुपए आता है इसके साथ ही इसमें जीएसटी, मेंटेनेंस और सर्विस की बचत होती है. इस तरह iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 50000 किलोमीटर पर सीधे सीधे 93500 रुपये बचाता है.

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर ₹19 खर्च करता है. इसके ST मॉडल को चार्ज होने में 4 घंटे से थोड़ा सा ज्यादा समय लगता है जिसके बाद इसे 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यदि आप रोजाना इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 30 किलोमीटर चलाते हैं तो इसे सप्ताह में सिर्फ 2 बार चार्ज करने की जरूरत होगी जिससे आपका सप्ताह का खर्च मात्र 37.50 रुपए आएगा.

महीने के खर्च का हिसाब लगाएं तो वह खर्च 150 रुपए के आसपास होगा यानी कि आपका रोजाना का खर्च ₹3 होगा. दो बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 290 किमी हो जाएगी जिससे आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 30 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं.