PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि पर आई बड़ी अपडेट, इस दिन आएगी आपके खाते में 2000 रूपए

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार का एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना अभी वर्तमान में चल रहा है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)। इस योजना के तहत करोड़ों किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं।

किसान बेसब्री से कर रहें हैं 14वें किस्त का इंतजार आपको बता दें कि इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के किस्तों की राशि आने का इंतजार करोड़ों किसान कर भी रहे हैं। इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 13 किस्तों का पैसा किसानों को दिया जा चुका है। और अब 14वें किस्त का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं।

कब आएगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 14वें किस्त? लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक किसानों को 14वें किस्त का पैसा इसी सप्ताह मिल सकता है। ऐसी संभावना है जताई है देश के अनेक मीडिया रिपोर्ट्स ने। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। सरकार या फिर किसी अधिकारी के तरफ से तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को ₹6000 सालाना मिलता है। लेकिन यह पैसा एकमुश्त नहीं मिलता है। इसको तीन अलग अलग किस्तों में दिया जाता है। प्रत्येक किस्त में किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर किया जाता है। एवं प्रत्येक 4 महीने में सरकार किस्तों की रकम किसानों को भेजती है।

नियमों में बदलाव हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने नियम में बदलाव करते हुए कुछ नए नियम जारी किए थे। नए नियम के अनुसार किसानों को ईकेवाईसी (E-kyc) और भूमि सत्यापन (Land Verification) कराना अनिवार्य है। जो किसान यह दोनों काम कराए होंगे उन्हीं किसानों को 14वें किस्त का लाभ मिलेगा।