PM Kisan Yojana : ऐसे किसानों से पैसे वापस ले रही सरकार, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं, फौरन चेक करें ऐसे

PM Kisan Yojana : किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिलने वाली 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस योजना के तहत कुछ किसानों से सरकार अब तक जितनी भी धनराशि दी है, उसे वसूलने की तैयारी में है. खबर है की करीब 21 लाख किसानों से सरकार इस योजना के तहत दिये गये सारे पैसे वापस लेने वाली है.

21 लाख किसान पाये गये अपात्र दरअसल उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत चयनित 21 लाख किसान जांच में अपात्र मिले है. उनसे इस योजना के तहत अब तक दी गई धनराशि की वसूली करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राज्य में सम्मान निधि के तहत केन्‍द्र सरकार से कुल दो करोड़ 85 लाख किसानों की सूची प्राप्‍त हुई है जिनमें से 21 लाख काश्तकार सत्‍यापन में अपात्र मिले है. शाही ने कहा कि अपात्र पाए गए किसानों से उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई रकम की वसूली कर ली जाएगी. किसान के अपात्र के होने के कई कारण आये सामने

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के जरिए जो किसान आयोग्य पाये गये हैं, उसमें अनेक लाभार्थी आयकर चुकाने की वजह से अपात्र घोषित हुए है. जबकि कई मामलों में पति और पत्नी दोनों को ही इस निधि का लाभ प्राप्त होता था वही नियमानुसार उनमें से किसी एक को ही इस योजना का लाभ‍ दिया जायेगा.

इस महीने के आखिर तक जारी होगी 12वीं किस्त बताया जा रहा है कि किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त इस महीने के अंत तक मिलने वाली है और जिन किसानों का भूलेख अंकन और स्थलीय सत्यापन का कार्य पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड हुआ है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया मिलेगा.

क्या है किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केन्‍द्र सरकार की एक महत्‍वाकांक्षी योजना है. इस योजना के जरिए छोटे और सीमान्त किसानों को सलाना न्यूनतम छह हजार रुपये दिया जाता हैं. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 में यह योजना गोरखपुर से शुरू की थी और एक करोड़ किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की पहली किस्‍त डाली गई थी. इस योजना के जरिए हर पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाती है.