Post Office Scheme: 10 साल से बड़े बच्चों का खाता खोलें, हर माह मिलेंगे 2500 रुपये, जानें – कैसे?

Post Office Scheme : भारत में डाक विभाग के पास भी कई प्रकार की निवेश की योजनाएं होती हैं निवेश की योजनाएं कम जोखिम वाले लोगों के लिए होती हैं जो डाकघर (Post Office) की किस योजना में निवेश करके अपना मुनाफा तैयार करते हैं. हर महीने निवेश करके योजना के अनुसार तय ब्याज दर भी ग्राहक को प्राप्त होता है. डाकघर (Post Office) की योजनाएं कई प्रकार की होती है लेकिन आज हम डाकघर की ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है जो बच्चों के लिए बेहतर साबित होंगी.

10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए खोल सकते है एकाउंट: पोस्ट आफिस (Post Office) सेविंग स्कीम के तहत खाता खुलवाकर कई प्रकार के लाभ उपभोक्ता ले सकते है यह खाता 10 साल से अधिक के उम्र के बच्चों का विशेष खाता खोला जा सकता है. इस विशेष खाते से आप कम से कम अपने बच्चों की ट्यूशन फीस तक जमा कर सकते है. इस Post Office एकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है इसके तहत आप न्यूनतम 1000 रुपये एयर अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते है. इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें ब्याज दर 6.6 फीसदी तक है।

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 वर्ष से ज्यादा है तो आप उसके नाम से यह अकाउंट (MIS Benefits) से खोल सकते हैं और अगर कम है तो उसकी जगह अभिभावक इस खाते को खोल सकते हैं. इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल है. उसके बाद इसे बंद भी किया जा सकता है.