ऑनलाइन बिजली बिल भरने वाले सतर्क रहें! ये ऐप अकाउंट से काट रही पैसे, जानें – कैसे बचे..

डेस्क : यदि आप बिजली का बिल ऑनलाइन भरते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.. क्योंकि छोटी-सी ही लापरवाही से आपको ज्यादा रकम का चूना लग सकता है.. इसको लेकर हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहें हैं, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको भरी भरकम चूना भी लग सकता है.. यदि आप कुछ सोच रहें हैं तो हम आपको बता दें कि Recharge कंपनियां Convenience Fee के नाम पर आपसे ज्यादा का चार्ज कर रही हैं…

दरअसल Convenience Fee डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पेमेंट mode charge के रूप में लिया जाता है .. इसके अलावा यह चार्ज इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग करने पर भी लिया जाता है… लेकिन Freecharge जैसी कंपनी बिना Convenience Fee बताए भारी-भरकम चार्ज वसूल रही है .. हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे रखी है लेकिन नियम स्वरूप ग्राहकों को पेमेंट करते वक्त दिखाना चाहिए।

आपको बता दें कि यदि आप Freecharge ऐप के माध्यम से 8000 या उससे ऊपर का बिल भरते हैं तो Convenience Fee के रूप में आपको ₹120 तक का चार्ज देना पड़ सकता है। ऐसे मैं आपको UPI ऑप्शन को select करके अपने बैंक से पेमेंट करें ताकि आपका बिल भी तुरंत भर जाए और कोई अतिरिक्त चार्ज भी आपको देना ना पड़े…