बुढ़ापे का सहारा,अब इस योजना से सीधा उठाएं 5000 तक का लाभ – जानें

डेस्क : अगर आप भी बाकी लोगों की तरह अपनी रिटायरमेंट की अभी से प्लानिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर है. आपके बुढ़ापे का ख्याल रखेगी सरकार की अटल पेंशन स्कीम. इस स्कीम में आप अगर हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि भी जमा करते हैं, तो आपकी रिटायरमेंट की तैयारी पूरी हो जाएगी.

Indian Rupees

इसका मतलब ये कि अगर 60 के बाद भी आप अपनी जिन्दगी को मज़े से जीना चाहते हैं, तो आप भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ लें सकते हैं. बता दें कि सरकार की कई गारंटी पेंशन स्कीम हैं. इससे अगर आप जुड़ते हैं तो आपको 60 की उम्र के बाद एक निश्चित राशि हर महीने पेंशन के तौर मिलती रहेगी. इसमें से एक है अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद भी कस्टमर्स को एक तय मासिक पेंशन 1,000-5,000 रुपए तक कमाने में अवसर देती है

इसमें रिटायरमेंट पाने वाला कस्टमर्स एक तय मासिक पेंशन 1,000-5,000 रुपए तक कमाने में क्या सकते हैं. कोर-बैंकिंग सॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली यह योजना इंडिया पोस्ट की ब्रांच में भी उपलब्ध है. इसमें 18-40 साल के उम्र के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नाम दे सकते हैं. हालांकि आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. यह योजना पांच तय मासिक पेंशन ऑप्शन प्रदान करती है. इसमें आपको 60 साल की उम्र में 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलती है.