कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- DA के बाद अब HRA में होगा इजाफा! जानें- कब मिलेगा तोहफा…

7th Pay Commission : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछले महीने नवरात्रि में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया था। इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ाया गया था जो 42% से 46% हो गया है।

लेकिन आप केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेट अनाउंस यानी HRA बढ़ाने की खबर आ रही है। लेकिन इसके लिए कर्मचारियों को थोड़ा वक्त और इंतजार करना पड़ेगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को कब से बढ़ा हुआ HRA मिलेगा?

कब होगी बढ़ोतरी

आपको बता दें 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के नियम के अनुसार जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी या इससे ज्यादा हो जाता है तो उनका HRA यानी हाउस रेट अलाउंस भी रिवाइज किया जाता है।

आपको बता दें शहरों के हिसाब से HRA को तीन कैटेगरी में बांटा गया है X, Y और Z श्रेणी में। अगर कोई कर्मचारी X श्रेणी के शहर या कस्बे में रह रहा है तो उसका HRA बढ़कर 30% हो जायेगा, जबकि Y श्रेणी के लिए 20 फीसदी और Z श्रेणी के लिए HRA 10 फीसदी हो जायेगा।

अभी किस दर से मिल रहा HRA

देखा जाए इस समय महंगाई भत्ते (DA) की दर 50% से नीचे हैं और इस समय केंद्र कर्मचारियों को हाउस रेट अलाउंस भी कम ही दिया जा रहा है। इसमें X, Y और Z श्रेणी के लिए क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी HRA दिया जा रहा है।

2024 में मिलेगी खुशखबरी

अगर सब सही रहता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल के 6 महीने में HRA बढ़ने की खुशखबरी मिल सकती है। वर्तमान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% है और अनुमान है कि 2024 की पहली छमाही में ये 4 फीसदी और बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच जायेगा।

अगर ऐसा होता है तो 50 फीसदी DA के साथ ही HRA को भी रिवाइज किया जायेगा। लेकिन अगर पहली छमाही में 3 फीसदी DA बढ़ता है तो दूसरी छमाही में ये 50 फीसदी तक पहुंच जायेगा। इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2024 में HRA बढ़ने की खुशखबरी मिल जाएगी।