Friday, July 5, 2024
Business

Onion Price : सरकार ने दी बड़ी राहत! अब सिर्फ 25 रुपये किलो मिलेगा प्याज, जानिए –

Onion Price : कुछ समय पहले ही आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया था क्योंकि उसकी कीमत लगातार बढ़ रही थी और अब प्याज की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आम आदमी फिर से परेशान हो चुका है।

राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत ₹80 प्रति किलो पहुंच चुकी है। पिछले कुछ दिनों में आपूर्ति की कमी के कारण 65 रुपए से ₹80 किलो की खुदरा कीमत पर बिक रहा है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। दिल्ली-एनसीआर में लगभग 400 ‘सफल’ खुदरा स्टोर का संचालन करने वाली मदर डेयरी 67 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज बेच रही है।

बिग बॉस्केट पर 67 रुपए प्रति किलो प्याज

ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट पर प्याज की कीमत 67 रुपए प्रति किलो है जबकि ओटीपी पर ₹70 प्रति किलो प्याज बिक रहा है। लेकिन स्थानीय सब्जी विक्रेता अभी भी प्याज की कीमत 80 रुपए के हिसाब से बता रहे हैं। दूसरी तरफ मदर डेयरी 54-56 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रही है जिसकी दर बढ़कर अब 67 रुपये प्रति किलो हो गई है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

लेकिन अब केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए बफर स्टॉक में पड़े हुए प्याज को ₹25 प्रति किलो के हिसाब से बचने का फैसला लिया है। शनिवार को प्याज की अखिल भारतीय खुदरा कीमत 45 रुपए प्रति किलो थी लेकिन अधिकतम ₹80 प्रति किलो रही है। दिल्ली में प्याज की औसत कीमत 75 रुपए प्रति किलो है।

25 रुपये प्रति किलो बिकेगा प्याज

अगस्त के महीने से ही 22 राज्यों से 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक के लिए भेजा गया है। अब ये प्याज नेफेड और NCCF द्वारा 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जायेगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।