अब आपके Bank Account में आएंगे फ्री राशन के पैसे- ऐलान सुन खुशी से झूम उठेंगे आप!

यदि आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी काम की खबर है। दरअसल कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा राशन कार्ड के लाभार्थ‍ियों हेतु एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम अन्‍न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) है।

अब सरकार इस योजना के अंतर्गत 170 रुपये खाते में ट्रांसफर करेगी। यह पैसे गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन बिताने वाले पर‍िवार को 5 क‍िलो अत‍िर‍िक्‍त चावल हेतु प्राप्त होंगे। यह पैसा सीधे परिवार के मुखिया के आधार नंबर से जुड़े हुए बैंक खाते में भेजा जायेगा।

अंत्योदय योजना के अंतर्गत 1.28 करोड़ लाभार्थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें राज्‍य में अन्‍न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) के अंतर्गत 1.28 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थी हैं। इनमें से 99% को आधार के साथ ल‍िंक क‍िया जा चुका है। इसके अतिरिक्त लगभग 1.06 करोड़ लाभार्थ‍ियों के आधार नंबर से जुड़े हुए बैंक अकाउंट एक्‍ट‍िव हैं। इन लाभार्थ‍ियों को डीबीटी के द्वारा 34 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 5 किलो अतिरिक्त चावल का पैसा द‍िया जाएगा।

22 लाख पर‍िवारों को नहीं म‍िलेगा लाभ

हालांक‍ि, अन्‍न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) के अंतर्गत 22 लाख बीपीएल परिवार ऐसे हैं जिन्हे अभी इसका फायदा नहीं मिल सकता। दरअसल यह वो लोग हैं ज‍िनके बैंक खाते (Bank Account) अभी तक आधार से ल‍िंक नहीं हुए हैं। अन्‍न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) में बीपीएल (BPL) पर‍िवार से जुड़े हर एक लाभार्थी को 5 किलो चावल द‍िया जाएगा। आपको बता दें चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तरफ से यह वादा भी क‍िया गया था।

क्या है अन्‍न भाग्य योजना?

अन्‍न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई गई मुफ्त चावल योजना है। इसके अंतर्गत बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आने वाले पर‍िवार को हर महीने 10 किलो चावल देने का वादा क‍िया गया है। इन 10 किलो चावल में से 5 किलो केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा जो कि लाभार्थियों को प‍िछले काफी समय से मिलता आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 5 किलो चावल देने का एलान किया गया है। मगर इसके बदले में लाभार्थियों को हर महीने 170 रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर क‍िये जा रहे हैं।