GST Council: अब फिल्म देखते समय मिलेगा सस्ता खाना, ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा इतना टैक्स….

GST Council : केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में GST को लेकर कई बड़े निर्णय लिया गए है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी की 50वीं बैठक हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई मुख्य बातों की चर्चा की है। जीएसटी इस 50वीं बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे। इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाली GST पर बड़ा फैसला लिया है।

लगेगी 28 फीसदी GST

GST की इस 50वीं बैठक में GST परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुडदौड़ में लगाई जाने वाली राशि पर अब से 28 फीसदी GST लगेगी। इस फैसले की जानकारी इस बैठ में शामिल हुई पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी है।

बाजी लगाने पर लगेगी GST

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि, “GST परिषद ने तय किया है कि अब अगर कोई कसीनो, घुडदौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर बाजी लगाते समय उसे 28 फीसदी GST भरनी होगी।

कैंसर को लेकर बड़ा फैसला

इसके अलावा बताया गया है कि कैंसर के ईलाज में प्रयोग ली जाने वाली दुर्लभ डाइनुटक्सिमैब दवा और गंभीर बीमारियों के ईलाज के इस्तेमाल होने वाली FSMP के आयात पर भी GST में राहत देने का फैसला लिया गया है।

थिएटर में खाने पर लगेगा इतना टैक्स

इसके साथ ही GST काउंसिल में फैसला लिया गया है कि सिनेमा घर में खाने पीने के सामान पर अब लगने वाली जीएसटी दर में कमी की जाएगी। इस फैसले से पहले सिनेमा घर में खाने पीने की चीजों पर 18% जीएसटी लगती थी लेकिन अब इसे घटाकर 5% कर दिया गया है।

वसूला जायेगा टैक्स

महाराष्ट्र के वन एवं मत्स्यपालन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने कहा कि जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग के मामले तीनो खेलों पर लगने वाली राशि पर 28% GST देनी होगी। इसके अलावा GST Council ने अपीलीय न्यायाधीकरण के गठन के बारे में भी मंजूरी दे दी है।