Tomato Price : यहां आधी कीमत में मिल रहे टमाटर, खरीदने के लिए देना पड़ेगा मोबाइल नंबर और एड्रेस

Tomato Price : अत्यधिक बारिश होने के कारण टमाटर की कीमत (Tomato Price) दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है और इसे आमजन काफी परेशान हो रहे हैं। देखा जाए तो 20 से 30 रुपये बिकने वाले टमाटर की कीमत आज 150 रुपये स्वागत भी अधिक हो चुकी है। लेकिन अब लखनऊ शहर की जनता को इस समस्या से राहत दिलाने के लिए मंडी समिति ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत लखनऊ के लोगों को 75 रुपए प्रति किलो टमाटर बेच रही है।

देना होगा अपना मोबाइल नंबर

टमाटर को आधी कीमत में बेचने के लिए लखनऊ में सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में 10:00 से 4:00 तक का समय रखा गया है। यहां हर रोज व्यक्ति 1 किलो टमाटर खरीद सकता है और इसके साथ ही उसका मोबाइल नंबर और एड्रेस भी लिखा जा रहा है। जनता के अनुसार इससे आमजन को काफी फायदा मिला है।

तेज बारिश से नुकसान

लगातार 4 दिन मौसम हो रही बारिश ने किसानों की खेती को बहुत नुकसान पहुंचाया है। लगातार तेज बारिश होने से फसलों का नुकसान हुआ है और इसलिए सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक टमाटर की बढ़ रही है। बेमौसम अधिक बारिश होने से फसल खराब हो रही है और लोगों तक मांग के अनुसार इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस समय टमाटर की मांग अधिक होने और उसकी उपलब्धता न होने के कारण भी कीमत ज्यादा बढ़ रही है।

बिगड़ रहा किचन का बजट

टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के भी दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे आमजन की रसोई का बजट बिगड़ चुका है। मांग अधिक बढ़ने का कारण इनकी कीमत भी बढ़ रही है लेकिन लोगों तक यह पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस साल जनवरी में टमाटर की कीमत डेढ़ रुपये प्रति किलो होने के कारण इस बार टमाटर की खेती कम हुई है। इसके साथ ही अब मैकडोनाल्ड और बर्गर किंग जैसे रेस्टोरेंट्स से भी टमाटर गायब हो चुके हैं। इस तरह के बड़े रेस्टोरेंट भी अपने मेनू से टमाटर वाले आइटम हटा चुके हैं।