Sahara India निवेशकों की बल्ले बल्ले! इस दिन Account में आएंगे ब्याज सहित पैसे, जानें- विस्तार से..

2 Min Read

Sahara India: सहारा में लाखों निवेशकों ने करोड़ों रुपए निवेश किया है इन सभी का पैसा अब डूबने के कगार पर है। सहारा के निवेशक आए दिन अपनी शिकायत कार्यालय में जाकर करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाती।

इसी बीच सहारा से जुड़ी एक अच्छी खबर है। मीडिया के मुताबिक एक खबर तेजी से फैल रही है। इसे जानकर निवेशकों को राहत मिलेगी। दरअसल, कई सालों से सहारा में पैसे फंसे होने के चलते लोग के बीच यह एक आस है।

सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर में स्पष्ट किया है कि इस संबंधित सभी कार्य CRC को करना है। इसके अलावा ध्यान रहे कि आवेदन करने वालों को ही भुगतान किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि Sahara India के जितने भी निवेशक हैं उनका भुगतान CRC ही निर्धारित करेगी। अब निवेशक को जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए, ताकि पैसा वापस मिलने में और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

सीआरसी में आवेदन करने के लिए निवेशकों को दस्तावेज पेश करना होगा, इनमे आधार कार्ड बैंक पासबुक पासवर्ड चेंज फोटो मोबाइल नंबर मूल निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र कास्ट सर्टिफिकेट, सहारा कूपन कोड और सहारा इंडिया से मिला प्रमाणपत्र शामिल है। इन सभी कागजात को जमा करना होगा।

ऐसे कर सकते हैं शिकायत

इस फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश दे दिया है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सहकारिता मंत्रालय से सत्यापित करीब 1,22,000 जमाकर्ताओं और निवेशकों को पहले चरण में भुगतान मिलने जा रहा है। अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया की क्रेडिट सोसाइटी में फंसा हुआ है और आप अपने पैसे पर दावा करना चाहते हैं तो ऐसे निवेशक सेंट्रल स्टार्ट ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटी में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।
Exit mobile version