Sahara India में फंसे हैं आपके भी पैसे? केंद्र सरकार ने बताया कब वापस मिलेगी रकम..

Sahara India : सहारा इंडिया में लाखों लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हैं। निवेशक अपने मेहनत की कमाई फंसे होने को लेकर काफी परेशान है। सहारा इंडिया कार्यालय के चक्कर लगाना अब इनकी आदत बन गई है। ऐसे में सरकार उनकी सहायता के लिए एक्शन मोड में है। सरकार ने इसके लिए आवाज भी उठाई थी। इसके अलावा यह खबर आई है किस से भिन्न है सहारा ग्रुप के सुब्रता रॉय और तीन अन्य लोगों पर 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। इससे पहले भी सरकार की तरफ से यह सूचित किया गया था कि सहारा कब तक पैसा लौटा सकता है।

सरकार ने बताया था कि सेबी अब तक सहारा के निवेशकों को ब्याज समेत कुल 138.07 करोड रुपए ही लौटा पाया है। सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये लिए। ऐसे में अभी निवेशकों के करोड़ों रुपए अटके हुए हैं।

सहारा ने लगाया आरोप : वहीं पिछले दिनों सहारा एक पत्र जारी कर SEBI पर निवेशकों के पैसे रखने का आरोप लगाया था। सहारा ने आरोप लगाया कि सेबी 25 हजार करोड़ रुपए रख लिया है। यह आरोप प्रत्यारोप के बीच में निवेशक पीस रहा है।

निवेशकों को कितने दिनों में मिलेगा पैसा : इस सवाल के जवाब में कि सहारा इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा कब वापस मिलेगा, वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं। वहीं सरकार ने कहा कि शेष आवेदन एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल द्वारा दिए गए दस्तावेजों और डेटा में ट्रेस करने योग्य नहीं थे, जिसके बाद सेबी द्वारा पूछे गए प्रश्न बांडधारकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने के कारण बंद कर दिए गए थे।