पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ब्याज पर 8% तक सब्सिडी देगी मोदी सरकार, जानें –

PM Vishwakarma Scheme : कल विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के शिल्पकारों और कारीगरों के लिए लोन सुविधा देने हेतु पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) की शुरुआत की है।

अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जानकारी देते हुए बताया हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) पर अब कारीगरों और शिल्पकारों को 8 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत करने के समय उन्होंने बताया कि बजट 2023-24 में पहले ही 13,000 करोड़ रुपये इसके लिए प्रस्तावित किए जा चुके है।

कितना मिलेगा लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के तहत मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी देते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि कारीगरों को 5% की बेहद कम ब्याज दर पर जमानत मुक्त ऋण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री, पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई और नाविक से जुड़े 18 क्षेत्र शामिल हैं। इस योजना में सरकार 3 लाख रुपए तक का लोन देगी। शुरुआत में 1 लाख रुपये का लोन मिलेगा जिसकी 18 किस्त चुकाने के बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा।

मिलेगी स्किल ट्रेनिंग

इसमें केवल वित्तीय सहायता ही नहीं बल्कि लोगों को आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी, बेहतर स्किल डेवलपमेंट, ब्रांड प्रचार, स्थानीय और वैश्विक बाजारों के साथ संपर्क, कुशल हरित प्रौद्योगिकियों का ज्ञान, डिजिटल भुगतान और सामाजिक सुरक्षा भी शामिल है। इसमें हर लाभार्थी को 500 रुपये दैनिक भत्ते के अलावा 5 दिनों की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके अलावा लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट, महीने में 100 लेनदेन करने पर हर लेनदेन पर 1 रुपया प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जायेगा। इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा।