क्या आप जानते हैं बैंक के ‘IFSC Code’ का मतलब? जान लीजिए बहुत काम आएगा…

IFSC Code Meaning : देश में लगभग हर नागरिक के पास अपना खुद का बैंक खाता है. मौजूदा समय में बैंकिंग सेवा को भी डिजिटल कर दिया गया. पहले जहां खाता का मिनी स्टेटमेंट हो या फिर बैलेंस चेक हो…कोई भी जानकारी लिए बैंक शाखा जाना पड़ता था. लेकिन अब घर बैठे सारा काम हो जाता है. आज के इस आर्टिकल में आपको बैंक से जुड़े एक फैक्ट के बारे में बताएंगे.

कभी आपने सोचा आखिर बैंक पासबुक पर अकाउंट नंबर के साथ-साथ ये 11 डिजिट वाला IFSC कोड क्यों लिखा रहता है? जब अकाउंट नंबर से ही सारा काम हो जाता है, तो फिर IFSC कोड की जरूरत क्यों? हालांकि, दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट के साथ-साथ IFSC कोड भी देना पड़ता है तब जाकर पैसा ट्रांसफर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका मतलब…

सबसे पहले जान लेते हैं IFSC कोड का मतलब क्या होता है? दरअसल, IFSC कोड का मतलब “Indian Financial System Code” होता है. यह 11 डिजिट का कोड होता है, IFSC कोड का इस्तेमाल बैंक की विशिष्ट शाखा की पहचान के तौर पर किया जाता है. IFSC कोड के पहले 4 अंक वर्णमाला के अक्षर होते हैं, जो बैंक के नाम के बारे में बताते हैं. जबकि, पांचवां अंक 0 होता है. यह अंक भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजर्व रहता है. आखिरी के 6 अंक बैंक की ब्रांच के बारे में जानकारी देते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now